______________कविता-श्रृंखला
[13]
हम एक तस्वीर का निगेटिव बनकर आए थे दुनिया में
वह फोटोग्राफर कहां होगा जिसने हमारा पोज़ीटिव निकाला था :
मैंने उसकी स्मृति में लौटते हुए पूछा
[13]
हम एक तस्वीर का निगेटिव बनकर आए थे दुनिया में
वह फोटोग्राफर कहां होगा जिसने हमारा पोज़ीटिव निकाला था :
मैंने उसकी स्मृति में लौटते हुए पूछा
फोटोग्राफर को छोड़ो, उस पोज़ीटिव को ढूढ़ो : मेरी विस्मृति को जगाते हुए उसने कहा
तो क्या हम आज भी एक निगेटिव हैं?
शायद: हम दोनों का एक ही जवाब था
तो क्या हम आज भी एक निगेटिव हैं?
शायद: हम दोनों का एक ही जवाब था
तब तो मस्ट है उस फोटोग्राफर को ढूंढ़ना : हमने एक-दूसरे से एक साथ कहा
हमारा एक साथ कहना हमें हैरान कर गया था
_________________
[दिलीप शाक्य ]
हमारा एक साथ कहना हमें हैरान कर गया था
_________________
[दिलीप शाक्य ]
सुन्दर शब्द रचना
जवाब देंहटाएंhttp://savanxxx.blogspot.in
आप की पोस्ट बहुत अच्छी है आप अपनी रचना यहाँ भी प्राकाशित कर सकते हैं, व महान रचनाकरो की प्रसिद्ध रचना पढ सकते हैं।
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर लेख
जवाब देंहटाएं