18 नवंबर 2014

मैं और वह

------------------कविता-श्रृंखला
[7]
शहर में जब सियासत के समीकरण बिगड़ रहे थे
और एक समुदाय का उम्मीदवार दूसरे समुदाय के उम्मीदवार की जड़े खोद रहा था
मैंने उससे कहा : चलो एक पेड़ उगाएं
उसे संशय था : फूल खिलेंगे?
मैंने कहा : मौसम तो पतझड़ का है...फिर भी लैट्स ट्राई

उसने पूछा : अपनी मुस्कुराहट बो दूं ?
मैंने अपनी कुदाल उठाई और पिछले मौसम में पूरी तरह जल चुके चिनार के वृक्षों को याद करते हुए कहा : हां, मग़र होंटो की लिपिस्टिक तो छुटा दो..
_______________
[दिलीप शाक्य ]

2 टिप्‍पणियां: