17 नवंबर 2014

मैं और वह

------------------कविता-श्रृंखला
[3]
मैं चांद के बहुत करीब खड़ा था
जब उसने सितारों की भरी महफ़िल में खोल दिए 
अपने गेसुओं के सभी ख़म एकाएक
मैंने चांद से कहा: देखो तो, आसमान में कितनी दूर तक उड़ रहा है
तुम्हारे मन के सूरजमुखी का भीना-भीना पराग
तुम्हें कुछ ख़बर भी है
चांद ने मुझसे कहा : अहा, इसे तो ब्रेकिंग न्यूज़ होना चाहिए
चलो कोई न्यूज़ चैनल लगाओ
तुम भी, कहां डिस्कवरी चैनल पर रुके हुए हो..
_____________
[दिलीप शाक्य ]

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें